LagatarDesk : बुधवार को Badshah और Jacqueline Fernandez का नया गाना पानी-पानी रिलीज हुआ. इस गाने का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ. इस गाने में Badshah और Jacqueline की गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. रैपर Badshah का नया गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. एक ही दिन में 15 मीलियन व्यूज आ गये हैं. यूट्यूब पर गाने को 214k लाइक्स मिले हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/4-13-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" />
राजस्थानी लुक में नजर आयी गेंदा फूल गर्ल
इस गाने में Badshah के साथ Jacqueline लीड रोल प्ले करती दिखायी दे रही हैं. पानी-पानी सॉन्ग Jacqueline से शुरू होता है. राजस्थान के रेत में Jacqueline नजर आती हैं. Jacqueline इस गाने में राजस्थानी लुक में नजर आ रही हैं. उनके आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का घागरा पहना है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/1-15-300x179.jpg"
alt="" width="300" height="179" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/5-12-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" />
पिछले साल सुपरहिट रहा गाना रहा था गेंदा फूल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/g-300x225.jpg"
alt="" width="300" height="225" />
2020 में भी Jacqueline और Badshah गेंदा फूल गाने में साथ दिखे थे. यह गाना काफी हिट रहा था. इस गाने को लोगों को काफी पसंद किया था. कई दिनों तक यूट्यूब और सोशल मीडिया पर इस गाने ने धूम मचायी. हालांकि बाद में इस गाने के बोल पर विवाद भी हुआ.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/6-13-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" />
गाने में Badshah संग आस्था गिल भी आयी नजर
इस म्यूजिक वीडियो में Badshah और Jacqueline के साथ सिंगर आस्था गिल भी नजर आ रही हैं. इस गाने को बादशाह ने कंपोज किया है और आस्था गिल ने गाया है. सॉन्ग के लिरिक्स को दोनों ने मिलकर लिखा है. वहीं पियुष भगत और शाजिया सामजी ने कोरियोग्राफी की है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment